गंगापार, सितम्बर 21 -- सरायममरेज थाना क्षेत्र के युवकों पर गोवा से आई एक युवती ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही हड़कंप मच गया। युवती का दावा है कि मामले की जानकारी लिखित रूप से पुलिस को दे दी है। फिलहाल मामला क्या है यह जांच का विषय है। सराय ममरेज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक गोवा में रहता है। युवती का आरोप है युवक उसके घरके पास मौजूद किराए पर कमरा लेकर रहता था। धीरे-धीरे बातचीत होने लगी और उसके साथ की नजदीकी बढ़ गई। युवती ने बताया कि युवक ने उसके साथ शादी करने की बात कही। युवती उसके साथ लीव इन रिलेशन में रहने लगी। आरोप है कि युवक ने उसके पांच लाख रुपये लेकर व्यवसाय में खर्च किया। रवैया बदलते देख युवती ने विरोध जताया और उसने शादी की जिद कर डाली। युवक उसे सराय ममरेज थाना क्षेत्र में ले आय...