रांची, नवम्बर 18 -- रनिया, प्रतिनिधि। सरकार भले ही स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के बड़े-बड़े दावे करे, लेकिन जमीनी हकीकत कई बार इन दावों की पोल खोल देती है। इसका ताजा उदाहरण प्रखंड क्षेत्र के जयपुर गांव निवासी 32 वर्षीय फलीन्दर महतो की दर्दनाक मौत है, जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। जानकारी के अनुसार, आर्थिक तंगी से जूझ रहे फलीन्दर महतो दो माह पहले अपने परिवार- पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे, के बेहतर भविष्य के लिए गोवा कमाने गए थे। वे वहां एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में राजमिस्त्री का काम कर रहे थे। परिवार की जिम्मेदारियों को पूरा करने की आस में उन्होंने परदेश का रुख किया था। इसी दौरान 16 नवंबर को ड्यूटी के दौरान बन रहे तीन तल्ला भवन से वे अचानक नीचे गिर गए। हादसे के बाद साथी मजदूर उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक...