शामली, नवम्बर 17 -- शामली जनपद के 6 परिषदीय शिक्षक भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा आयोजित गोवा नेशनल एडवेंचर कोर्स 13 से 17 नवंबर में प्रतिभाग लेकर जिले का नाम रोशन कर लौटे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले शिक्षकों में पूनम तोमर, विनय भाल, नीरू नैन, परमिंद्र कुमार, रोहित राणा व सुनील पंवार शामिल रहे। कोर्स के समन्वयक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा थे। कैंप में शिक्षकों को कठिन परिस्थितियों में टीम के साथ कार्य करना, प्रकृति से जुड़कर सीखना, अनुशासित रहना और सेवा भाव से समाज के लिए योगदान देने जैसी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया। शिक्षकों ने बताया कि गोवा से लौटकर वह अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों को राष्ट्रध्वज का सम्मान, राष्ट्रीय प्रतीकों की महत्ता, सेवा भावना, पर्यावरण संरक्षण, टीमवर्क और अनुशासन जैसी मूल्यों पर आधारित स्काउटिंग गतिवि...