सहारनपुर, दिसम्बर 11 -- गोवा अग्निकांड से सबक लेते हुए सहारनपुर विकास प्राधिकरण भी अवैध निर्माणों और सुरक्षा मानकों को लेकर सजग हो उठा है। गुरुवार दोपहर सहारनपुर के रेलवे रोड पर दो होटलों पर सील की कार्रवाई की है। प्राधिकरण सचिव विजय शुक्ला ने बताया कि रेलवे रोड पर संचालित होटल रिगल और ईलाइट होटल में यह सील लगायी गयी है। न तो इन होटलों का नक्शा पास कराया गया था और न ही सैटबैक सहित अन्य अनिवार्य सुरक्षा मानकों का पालन किया गया। गोवा अग्निकांड के बाद जिले में भी सभी वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों की गहन जांच की जा रही है। निरीक्षण के दौरान दोनों होटलों का निर्माण में सुरक्षा मानकों का उल्लंघन होना पाया गया है जिस पर टीम ने दोनों होटलों पर सील की कार्रवाई की गई। प्राधिकरण की इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...