मेरठ, दिसम्बर 10 -- गोवा के नाइट क्लब में शनिवार रात हुए अग्निकांड में 25 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद मेरठ में भी पुलिस अलर्ट हो गई। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने फायर टीम को निर्देश दिए होटल और बार में चेकिंग कर फायर फाइटिंग की स्थिति की जांच करें। सीएफओ ने टीम बनाकर शहरभर के 25 बार में चेकिंग अभियान चलाया। कुछ जगहों पर मामूली कमियां मिली, जिन्हें सुधारने का निर्देश दिया है। शहर के तमाम होटल और रेस्टोरेंट समेत आयोजन स्थलों पर सात दिन में सर्वे कर रिपोर्ट मांगी है। वहीं, 31 दिसंबर को लेकर भी पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। गोवा हादसे के बाद मेरठ डॉ. विपिन ताडा ने सीएफओ मेरठ सुरेंद्र सिंह को बार, होटल और रेस्टोरेंट में चेकिंग का आदेश दिया। अलग अलग टीम बनाकर शहर के 25 बार में चेकिंग की गई। आग से बचाव के लिए फायर फाइटिंग...