नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- हल्द्वानी/देहरादून, हिन्दुस्तान टीम गोवा के एक नाइट क्लब में शनिवार रात हुए अग्निकांड में उत्तराखंड के नौ लोगों की जान चली गई। मरने वालों में पांच लोग क्लब के स्टाफ में शामिल थे जिनमें तीन गढ़वाल जबकि दो कुमाऊं मंडल से थे। हादसे में जान गंवाने वाले अन्य चार लोग मूलरूप से अल्मोड़ा के रहने वाले थे और गोवा घूमने गए थे। हादसे में जान गंवाने वालों में तीन सगी बहनें भी थीं। पौड़ी के छानी गांव निवासी 29 वर्षीय सुमित नेगी, तीन महीने पहले ही नौकरी के लिए गोवा गया था। गोवा में हादसे का शिकार बने क्लब में सुमित को शेफ का काम भी मिल गया था। घटना वाली रात सुमित ने 'बॉलीवुड बैंगर नाइट' का स्टेटस लगाया था। उसने अपनी पत्नी प्रिया नेगी से रात में कॉल करने का वादा भी किया था, लेकिन फिर कॉल नहीं आया। बताया जा रहा है कि क्लब में हुए ह...