हल्द्वानी, जून 17 -- संतोष जोशी, हल्द्वानी। हल्द्वानी की महिला सेल में आ रहीं कुछ शिकायतों ने पुलिस की काउंसलिंग टीम को भी हैरत में डाल दिया है। पत्नियों की शिकायत है कि शादी से पहले उनके पति ने गोवा और शिमला घुमाने के ख्वाब दिखाए, लेकिन बाद में नैनीताल घुमाकर पल्ला झाड़ लिया। पति अब नौकरी का तनाव और वित्तीय समस्या बताते हैं। इसी वजह से घर में रोज झगड़ा-फसाद हो रहा है। हल्द्वानी महिला सेल में छोटी-छोटी शिकायतें लेकर महिलाएं पहुंच रही हैं। एक साल के भीतर 1428 शिकायतें पत्नियों की महिला सेल में आई हैं। इनमें करीब 80 प्रतिशत शिकायतकर्ताओं की उम्र 22 से 32 साल के बीच है। अधिकांश महिलाएं ऐसी हैं जिनकी शादी को अभी महज छह महीने या तीन-चार साल हुए हैं। प्रभारी महिला सेल सुनीता कुंवर ने बताया कि शादी से पहले लोग ट्रेंड के हिसाब से गोवा, कश्मीर या ...