गिरडीह, नवम्बर 13 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखंड के खरखरी पंचायत में गोवर्धन योजना के तहत निर्मित गोबर गैस प्लांट शोभा की वस्तु बनी हुई है। संवेदक ने निर्माण कार्य भले ही पूरा कर लिया परन्तु आज तक किसी घर में इस प्लांट से गैस नहीं मिला। संवेदक कागजी प्रक्रिया पूरी कर पैसे का बंदरबांट कर लिया। बुधवार को जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने गोबर गैस प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला परिषद सदस्य साजदा खातून, सूरज सुमन, स्थानीय मुखिया अभय राय, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक रुकसाना बानो उपस्थित रहे। जिप अध्यक्ष ने अपने निरक्षण में योजना का ढांचा अत्यंत असंतोषजनक पाया। कहा कि अनुमानित लागत के अनुसार कार्य में भारी कमी है। उन्होंने लाभुकों से जानकारी प्रप्त की तो पता चला कि पिछले दो साल में मात्र 20 दिनों तक ही गैस की आपूर्ति की गई है, वह भी अ...