जहानाबाद, सितम्बर 28 -- मखदुमपुर,निज संवाददाता।मखदुमपुर थाने की पुलिस ने ग्रामीणों के सूचना के बाद गोवर्धन बिगहा गांव में छापेमारी की। जिसमें युवक राहुल कुमार को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिक की दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि वह घरेलू झगड़ा में पत्नी को जान से मारने की धमकी दे रहा था। सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इसे गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...