लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- तिकुनियां, संवाददाता। गोवर्धन पूजा के दिन से कस्बे में निकलने वाली प्रभातफेरी का बुधवार को समापन हो गया। यहां से कौड़ियाला घाट पहुंची प्रभातफेरी में शामिल लोगों ने स्नान-दान के साथ इसका समापन किया। कस्बे में हर वर्ष निकने वाली इस इस प्रभातफेरी के आयोजक राजेंद्र छाबड़ा और केदारनाथ अग्रवाल आदि हैं। गोवर्धन पूजा के दिन से रोज राधास्वामी मंदिर से निकलकर कस्बे में घूमती हुई यह प्रभातफेरी पास के कुल्हौरी और रायपुर आदि गांवों में जाकर जन जागरण करती है। बुधवार को निकली प्रभातफेरी का इंटर कालेज प्रबंधक आशीष अग्रवाल ने स्वागत किया। अग्रवाल नवयुवक सेवा समिति के अध्यक्ष प्रदीप गर्ग मौला ने इसमें शामिल सभी भक्तों को पगड़ी पहनाई। यहां से कौड़ियाला घाट पहुंची प्रभातफेरी में शामिल लोगों से पं. वेदप्रकाश तिवारी ने स्नान, पूजन व दान कर...