विकासनगर, अक्टूबर 22 -- पछुवादून के ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को गोवर्धन पूजा की धूम रही। घर-आंगन में महिलाओं ने गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत की आकृति बनाई। गाय की पूजा-अर्चना करके घर-परिवार की खुशहाली की कामना की। इस बार दीपावली के दूसरे दिन सूर्यग्रहण होने के कारण एक दिन बाद गोवर्धन पूजा की गई। मान्यता है कि बृज क्षेत्र में गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। इसी मान्यता के चलते महिलाओं ने गोबर से बनाए गोवर्धन पर्वत की पूजा करके परिक्रमा की। इसके साथ गाय को तिलक लगाकर प्रसाद खिलाया। पछुवादून के तेलपुर, भोजावाला, बालूवाला, छरबा, बुलाकीवाला, बरोटीवाला, जमनीपुर, डाकपत्थर, जीवनगढ़, रसूलपुर, सहसपुर और तेलपुरा-अटकफार्म समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से गोवर्धन पूजा को लेकर लोगों में उल्लास रहा। ग्रामीण...