मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- श्यामा श्याम मंदिर में कथा वाचक गोबिंद बृजवासी ने मंगलवार को भगवान गोवर्धन प्रसंग विस्तार से सुनाते हुए कहा कि श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को तर्जनी अंगुली पर उठाकर इंद्र का घमंड किया चूर चूर किया। कथा वाचक ने बताया कि एक बार गोकुल में बहुत समय से बारिश नहीं होने के कारण सभी चिंतित थे। श्री कृष्ण ने कहा हमें ओर हमारी गाय को खाने को अन्न वगैरा भगवान गोवर्धन से मिलता है हमें उनकी पूंजा करनी चाहिए सभी ने गोवर्धन पूजा की। इससे क्रोधित होकर इंद्र के आदेश पर मेघ गोकुल में अत्यधिक बारिश करने लगी। बालक रूप श्री कृष्ण ने अपनी तर्जनी अंगुली पर सात दिन तक गोवर्धन उठाकर इंद्र का घमंड चूर चूर किया। अंत में इंद्र ने श्री कृष्ण की शरण में आकर क्षमा याचना की।सभी गोकुल निवासियों ने भगवान गोवर्धन को 56 प्रकार का भोग लगाया। कथा के ...