लखनऊ, दिसम्बर 3 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पंचायती राज विभाग गोवर्धन परियोजना से ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर बदलेगा। ललितपुर के कारी पहाड़ी गांव के मॉडल को अब दूसरी ग्राम पंचायतों में भी लागू किया जाएगा। कारीपहाड़ी गांव ने बॉयोगैस संयंत्र लगाकर 12 परिवारों को स्वच्छ ऊर्जा की आपूर्ति की। यही नहीं ग्राम पंचायत को तीन लाख रुपये से अधिक की आय भी हुई है। अब इस गांव के मॉडल को दूसरे गांवों में भी लागू किया जाएगा। पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर का कहना है कि इस मॉडल को दूसरे गांवों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिससे उनकी आय बढ़ सके और वह भी स्वावलंबी बन सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...