मथुरा, दिसम्बर 11 -- गोवर्धन परिक्रमा के फसाड में मथुरा स्थापत्य कला शैली के अनुरूप राजस्थानी वास्तु की आर्क, जाली, रंग एवं स्तंभों का साकारीकरण के कार्य की प्रगति पर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एसबी सिंह ने असंतोष व्यक्त करते हुए ठेकेदार को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। बताते चलें कि गोवर्धन परिक्रमा के फसाड में मथुरा स्थापत्य कला शैली के अनुरूप राजस्थानी वास्तु की आर्क, जाली, रंग एवं स्तंभों का साकारीकरण किया जा रहा है। इससे पूरा परिक्रमा मार्ग मथुरा कला की विरासत को संजोए हुए एकरूपता के साथ सुंदर दिखेगा। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा इस कार्य के लिए भवन मालिकों से सहमति लेकर भवनों की अग्र छवि की पुनर्रचना की जा रही है। जहाँ पर भवन नहीं है और केवल चारदीवारी है वहां भी फसाड विकास किया जा रहा है। फसाड के आधार को स्टोन क्...