मथुरा, नवम्बर 10 -- थाना हाइवे के अंतर्गत गोवर्धन चौराहे पर सोमवार शाम जाम के दौरान ट्रैफिक कर्मी को कार चालक से कार हटाने की कहना भारी पड़ गया। आरोप है कि कार चालक ने यातायात कर्मी से मारपीट कर दी। इससे उसकी वर्दी के बटन टूट गये। सूचना पर पहुंची हाइवे पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक हाइवे शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को गोवर्धन चौराहे पर यातायात पुलिस बल ट्रैफिक व्यवस्था में लगा था। शाम करीब चार बजे गोवर्धन चौराहे से राधापुरम की ओर सर्विस रोड पर आ रही स्विफ्ट डिजायर कार से जाम लगने लगा। इसे देख वहां ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस कर्मी मुकेश कुमार ने कार चालक से कार हटाने को कहा और आगे जाकर बस को निकलवाने लगा। आरोप है कि तभी कार से उतर कर गये कार चालक ने सिपाही से अभद्रता कर गाली गलौज की। इसका विरोध करने...