मथुरा, जून 3 -- थाना अंतर्गत सौंख रोड पर गांव महमदपुर बाईपास चौराहे के समीप सोमवार सुबह करीब आठ बजे गोवर्धन से जयपुर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रेवलर गाड़ी और ईको में जबरदस्त भिड़ंत हो गई।घटना में ईको व ट्रेवलर सवार 17 सवारियां घायल हो गईं। सीएचसी भिजवाया गया। घायलों में तीन की हालत गंभीर है। जयपुर के श्रद्धालु ट्रेवलर गाड़ी से ब्रज भ्रमण पर आये थे। सोमवार सुबह गोवर्धन में गिर्राज महाराज की परिक्रमा, दर्शन करने के बाद श्रद्धालु ट्रेवलर में सवार होकर गोवर्धन से सौंख रोड होते हुए जयपुर वापस जा रहे थे। सुबह करीब आठ बजे सौंख रोड पर गांव महमदपुर बाईपास चौराहे के समीप ट्रेवलर व ईको वैन में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। पुलिस ने ईको वैन में सवार प्रदीप जैन, पत्नी पूजा जैन, बेटा ऋषभ जैन और बेटी सौम्या जैन को सीएचसी भिजवाया। वहीं ट्रेवलर में सवार वेद प्रका...