मथुरा, जुलाई 4 -- -दानघाटी मंदिर 1.86 करोड़, मानसी गंगा 1.67 करोड़, जतीपुरा 84 लाख और हरगोकुल मंदिर 59 लाख में तय हुए गोवर्धन। गिरिराज नगरी के के प्रमुख मंदिरों की सेवा के लिए करोड़ों रुपये के ठेके तय हुए हैं। दानघाटी मंदिर का ठेका 1 करोड़ 86 लाख रुपये में दिया गया है। मानसी गंगा मुखारविंद मंदिर का ठेका 1 करोड़ 67 लाख 50 हजार रुपये में निर्धारित हुआ है। जतीपुरा मुखारविंद मंदिर का ठेका 84 लाख 20 हजार रुपये में तय किया गया है। हरगोकुल मंदिर का ठेका 59 लाख 59 हजार रुपये में दिया गया है। ये ठेके एक माह के हैं। इन ठेकों में मंदिर परिसर की साफ-सफाई, प्रसाद वितरण और दर्शन व्यवस्था शामिल है। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मंदिरों में लाखों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. स्थानीय प्रशासन को उम्मीद है कि गुरु पूर्णिमा मेले के दौरान 5 दिनों में एक करोड...