अमरोहा, अक्टूबर 9 -- क्षेत्र के गांव रसूलपुर गुर्जर स्थित चामुंडा मंदिर पर चल रहे श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव के छठे दिन बुधवार को कथा वाचक पंडित सुबोध आनंद ने भगवान श्रीकृष्ण की गोवर्धन पूजा एवं बाल लीलाओं का वर्णन सुनाया। बताया कि जब इंद्रदेव के अहंकार को शांत करने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने ब्रजवासियों को इंद्र की पूजा के स्थान पर गोवर्धन पर्वत की पूजा करने के लिए प्रेरित किया, तब क्रोधित होकर इंद्रदेव ने घनघोर वर्षा आरंभ की। तब नन्हें कृष्ण ने अपनी कनिष्ठा उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठाकर ब्रजवासियों की रक्षा की। यह प्रसंग सुनकर श्रोताओं ने जय श्रीकृष्ण के उद्घोष के साथ तालियां बजाईं। इसके साथ ही पंडित सुबोध आनंद ने भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं, माखन चोरी, ग्वालों संग खेलकूद और माता यशोदा द्वारा दंड देने के प्रसंगों का वर्णन कर जीवन में प्रेम, भ...