सासाराम, अप्रैल 11 -- अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। गोवर्धनपुर गांव में नव दुर्गा क्लब कमेटी के तत्वावधान में दो गोला चैता का महामुकबला किया गया। आयोजन में भोजपुर बक्सर के ब्यास नारायण व रोहतास अमरथा के ब्यास सोनू सुरिला ने भाग लिया। मुकाबला बराबरी पर रहा। कार्यक्रम का उदघाटन अखिलेश्वर गिरी, रामजी सिंह, राजीव रंजन उर्फ सोनू सिंह, राकेश त्रिवेदी, समीर दूबे, रिंकू सोनी, कक्कू खां व जीतेन्द्र कुमार ने संयुक्त रुप से किया। उदघाटन के बाद कमेटी ने दोनों ब्यास के बीच गायन के लिए टॉस कराया। रोहतास के ब्यास ने टॉस जीतकर पहले गायन का निर्णय लिया। निर्णायक टीम सरोज सिंह, सुनील सिंह, नारायण पांडेय व धनजी शर्मा ने दोनों ब्यासों को गायन के लिए 45-45 मिनट का समय दिया। रोहतास के ब्यास ने राम आएंगे तो अंगना सजाएंगे से कार्यक्रम की शुरुआत की। कमेटी अध्यक्ष केश...