रुडकी, सितम्बर 16 -- मुखबिर ने खानपुर थाने की गोवर्धनपुर चौकी पुलिस को मंगलवार को सूचना दी कि क्षेत्र के पुरनपुर गांव में एक व्यक्ति भट्टी लगाकर कच्ची शराब बना रहा है। सूचना पर चौकी प्रभारी समीप पांडे ने टीम के साथ मौके पर दबिश दी। दबिश में आरोपी सोनू पुत्र राजवीर सिंह निवासी पूरनपुर (खानपुर) भट्टी चलाता हुआ मिला। पुलिस टीम ने मौके से 15 लीटर कच्ची शराब के अलावा भट्टी में काम आने वाले उपकरण और भारी मात्रा में लाहन बरामद किया। लाहन का नमूना सुरक्षित करके बाकी को पुलिस ने वहीं नष्ट कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...