मथुरा, अक्टूबर 25 -- मथुरा। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण जनपद के उप नगरों में आवासीय योजना विकसित करने जा रहा है। बरसाना, राधाकुंड, गोवर्धन और छाता में टाउनशिप विकसित होंगी, कोसीकलां में औद्योगिक हब, जैंत से छाता के मध्य नॉलेज पार्क के निर्माण की योजना है। इन आवासीय योजनाओं में चिकित्सा और विद्यालय जैसी सुविधाएं भी होंगे। इसके साथ ही 2026 में नई कालोनियों को लांच करने का भी लक्ष्य रखा गया है। वृंदावन में हनुमत विहार, गोविंद विहार, फरह के रहीमपुर आवासीय योजनाओं के बाद अब गोवर्धन, राधाकुंड, बरसाना और छाता में आवासीय योजना विकसित करने का खाका खींचा जा रहा है। इन उप नगरों में लेंड पुलिंग के माध्यम से भी आवासीय योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। यहां लग्जरी भवन और फार्म हाउस जैसी कई और सुविधाएं होंगी। आवासीय योजनाओं में कॅमर्शियल और आवासीय के स...