नवादा, सितम्बर 9 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के गोवर्द्धन मंदिर के समीप सौम्य सहज पर आकर्षक पूजा पंडाल में माता दुर्गा विराजेंगी। श्री माँ दुर्गा पूजा समिति द्वारा यहां पिछले 23 वर्षों से पूजन की परम्परा निभाई जा रही है। बिना किसी दिखावा के विशुद्ध वैष्णवी पद्धति से माता के पूजन के लिए विख्यात इस समिति के सदस्य अपनी बनाई परम्परा के निर्वहन को लेकर कमर कस कर तैयार हैं। सभी उत्साही सदस्य अपने-अपने जिम्मे का कार्य निपटाने में जुटे हैं। अखंड दीप का प्रज्जवलन और हर दिन दुर्गा सप्तशती का निर्बाध पाठ यहां की खासियत रही है, इसका अनुपालन इस वर्ष भी किया जाएगा। इसको लेकर पूरी तरह से समर्पित दिख रहे समिति सदस्य यह कहते हैं कि एकदम नैसर्गिक पूजन का वातावरण आसपास के लोगों के साथ ही दर्शन के लिए आने वाले सभी माता भक्तों को यहां से जुड़ाव पैदा ...