नैनीताल, जून 20 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड गोसेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र अन्थवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को नैनीताल क्लब सभागार में जिला पशु क्रूरता निवारण समिति एवं गोशाला स्थापना व संचालन समिति की समीक्षा बैठक हुई। अध्यक्ष डॉ. अन्थवाल ने पुलिस को गोवध रोकने के लिए जिले से बाहर जाने वाले संदिग्ध वाहनों की नियमित जांच करने के लिए कहा। बैठक में पशु कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत संस्थाएं, ग्राम गोसेवक योजना, गोशालाओं की स्थिति, निर्माणाधीन गोसदनों के लिए भूमि चिह्नीकरण, नए प्रस्तावों की स्वीकृति, गोवंश पंजीकरण एवं चालान पर चर्चा की गई। आयोग अध्यक्ष ने कहा कि जिले में जो व्यक्ति गोवंश को निराश्रित छोड़ते हैं, उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाए। नगर निकाय इसके लिए अर्थदंड लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने पशुपाल...