बांदा, अगस्त 5 -- बांदा। संवाददाता गोवध मामले में कई माह से वांछित 25 हजार रुपये के इनामिया को तिंदवारी पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। तिन्दवारी थाना में सात मार्च को गोवध मामले में जनपद प्रतापगढ़ में रानीगंज थानाक्षेत्र के कसेरूवा गांव निवासी राजबहादुर पुत्र जगदेव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। आरोपित काफी समय से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के लिए एसपी ने 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था। तिंदवारी थाना पुलिस ने क्षेत्र के धीरू ढाबा के पास से गिरफ्तार किया। आरोपित के खिलाफ प्रतापगढ़ के थाना उदयपुर में भी गोवध का मामला दर्ज है। वहीं, गिरवां थाना पुलिस ने नहर पुलिया सौता स्योढ़ा के पास से तमंचे और कारतूस के साथ हरिश्चन्द्र निवासी ग्राम सौता स्योढ़ा को गिरफ्तार किया। ...