संतकबीरनगर, सितम्बर 7 -- संतकबीरनगर। कोतवाली पुलिस ने शनिवार को रेलवे माल गोदाम खलीलाबाद से गोवध निवारण अधिनियम में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि 29 मार्च 2025 को सोनी होटल क्रासिंग के पास मगहर की तरफ से बिना नम्बर प्लेट एक आटो रिक्शा में चेकिंग के दौरान 02 अदद अवैध धारदार चाकू व 04 बोरियों में संदिग्ध मांस पाया गया था। ऑटो रिक्शा को कब्जे में लेकर गोवध निवारण अधिनियम व आयुध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था। सूचना के आधार पर मगहर चौकी इंचार्ज मनीष कुमार जायसवाल, कांस्टेबल कृष्णानारायन गोंड, कांस्टेबल अरमान खान ने आरोपी मोहम्मद अजाद उर्फ बब्बू निवासी रहमतनगर थाना राजघाट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी को कोर्ट भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...