सहारनपुर, मई 14 -- कोतवाली मंडी पुलिस ने एक पक्ष के लोगों को गोवध के झूठे मामले में फंसाने की साजिश रचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोनी ने मरा हुआ बछड़ा एक पक्ष के गोदाम में डालकर उनके खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराना चाहता था। इससे पहले ही पुलिस ने छानबीन कर आरोपी को पकड़ लिया। थाना कुतुबशेर क्षेत्र की एकता कॉलोनी निवासी पीड़ित अरशद ने कोतवाली मंडी 17 अप्रैल को तहरीर देकर बताया था कि शेखपुरा कदीम के मोहल्ला दरबारा निवासी मुर्शीद और उसके दो भाइयों ने उसे झूठे गोवध मामले फंसाने के लिए साजिश रची है। इस मामले में कोतवाली मंडी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने आरोपी मुर्शीद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अरशद को एक मरे बछड़े की ...