मुरादाबाद, सितम्बर 20 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव शिव नगर पत्थर खेड़ा में शिव नगर पत्थर खेड़ा में गोवध करने के आरोपी पूर्व जिला पंचायत सदस्य जरीफ मलिक सहित पांच आरोपियों को शनिवार को कोर्ट से जमानत मिल गई। कोतवाली क्षेत्र के गांव शिव नगर पत्थर खेड़ा में 25 जुलाई को ग्रामीणों ने घेराबंदी कर एक ही परिवार के चार लोगों को गोवध करने के आरोप में दबोचा, पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया था। लगभग डेढ़ माह बाद पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य जरीफ मलिक को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेजा था। शनिवार को अदालत से जरीफ मलिक, गुलशन,अली हसन, कमरुद्दीन और फखरुद्दीन को जमानत मिल गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...