प्रयागराज, अक्टूबर 2 -- प्रयागराज केसोरांव थाना क्षेत्र के सरायलाल खातून के समीप रिंग रोड के सर्विस लेन पर बुधवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में गोवध का वांछित गिरफ्तार किया गया। पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। गिरफ्तार तबरेज निवासी अरईश पर पहले से गोवध समेत कुल नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं। हालांकि मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि सोरांव पुलिस बुधवार की रात लगभग साढ़े बारह बजे सरायलाल खातून के रिंग रोड के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते दिखे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोवध का वांछित तबरेज पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि...