प्रयागराज, मार्च 3 -- प्रयागराज, संवाददाता। अतरसुइया थाना के दरियाबाद पुलिस चौकी पर सोमवार को गोवंश हत्या के विरोध में विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि तीन महीने के अंदर 27 फरवरी को गोवंश हत्या का तीसरा मामला सामने आया है। प्रदर्शन में शामिल कांशी प्रांत के उपाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि गोवंश हत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अभी 27 फरवरी को ही दरियाबाद पुलिस चौकी के समीप रहने वाले लोग अपने घरों के बाहर गोवंश के अवशेष देख सन्न रह गए थे। कहा, प्रशासन की ओर से घटनाओं को रोकने के लिए संवदेनशील इलाकों में अभियान चलाना चाहिए जिससे इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सके। महानगर उत्तर के अध्यक्ष अजय गुप्ता, महानगर दक्षिण के उपाध्यक्ष देशराज कुशवाहा, शुभम कुशवाहा, विजय पांडेय, अमित मिश्रा समेत कार्यकर्ता मौजू...