फिरोजाबाद, जुलाई 10 -- शिकोहाबाद में स्टेशन रोड पर ऑटो के सामने गोवंश आने से ऑटो पलट गया। हादसे में ऑटो में बैठी 3 महिलाएं घायल हो गई। रामा पत्नी भान प्रकाश, मार्गश्री पत्नी उमेश, रेनू निवासीगण अली नगर कैजरा थाना टूंडला अपनी रिश्तेदारों के यहां गई थी। तीनों महिलाएं गुरुवार को ऑटो से लौटकर घर जा रही थी। जब उनका ऑटो स्टेशन के पास स्थित नहर पुल पर पहुंची थी कि तभी सामने गोवंश आ गए। गोवंश के सामने आते ही ऑटो असंतुलित होकर पलट गया। हादसा होते ही ऑटो में बैठी महिलाओं में चीख पुकार मच गई। हादसा देखकर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने महिलाओं को ऑटो से बाहर निकाला। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां मार्गशी, रामा की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्त...