हरिद्वार, जुलाई 17 -- गोवंश सुरक्षा के लिए धर्मनगर से कावड़ यात्रा निकली जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर गोवंश सुरक्षा के लिए कानून बनवाना है। गो वंश सुरक्षा पद कावड़ यात्रा 23 जुलाई को दिल्ली तक जाएगी। कांवड़ यात्रा में शामिल शिव भक्तों का दावा है कि वह गोवंश कांवड़ यात्रा संपन्न होने के बाद वह दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और राष्ट्रीय स्तर पर गाय की सुरक्षा के लिए कानून बनाए जाने की मांग को उठाएंगे। कावड़ यात्रा में शामिल शिव भक्त नवीन कुमार घनघस ने बताया कि वह हरिद्वार से गंगाजल लेकर प्रधानमंत्री से मिलने दिल्ली जाएगी, ताकि राष्ट्रीय स्तर पर गोवंश सुरक्षा के लिए कड़ा कानून बनाया जा सके। इस यात्रा का संचालन एडवोकेट नवीन कुमार घनघस द्वारा किया जा रहा है। इसमें अमित रापड़िया, पंकज चौधरी, राणा, श्...