हरदोई, जनवरी 24 -- हरदोई। मुख्यमंत्री गोवंश सहभागिता योजना के अंतर्गत जनपद में चलाए गए विशेष अभियान में की गई गोवंश सुपुर्दगी का डाटा समय से गो-आश्रय पोर्टल पर फीड न किए जाने से योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। आश्रय स्थलों से गोवंश लेने और उनकी देखभाल करने के महीनों बीतने के बाद भी लाभार्थियों को योजना के अंतर्गत मिलने वाला भरण पोषण भत्ता नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में लापरवाही बरतने पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए अहिरोरी, कछौना व कोथावां के खंड विकास अधिकारियों को कड़ा पत्र लिखते हुए संबंधित ब्लॉकों के पशु चिकित्सा अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। सीवीओ डॉ. एके सिंह ने बताया कि दिसंबर माह में शासन के निर्देश पर जनपद स्तर पर चलाए गए विशेष अभियान में 509 लाभार्थियों को 927 गोवंश सुपुर्द किए...