कानपुर, दिसम्बर 2 -- कानपुर देहात। शासन की ओर से भले ही गोवंश संरक्षण अभियान प्राथमिकता हो,लेकिन जिले में जिम्मेदार इसकी अनदेखी कर रहे हैं। खुलेआम विचरण कर रहे गोवंश किसानों की नाक में दम किये हैं। किसानों को सर्द रातें खेत में बितानी पड़ रहीं है। वहीं गोशालाओं में भी तमाम निर्देश के बावजूद इंतजाम पूरे नहीं हो रहे हैं। अन्ना गोवंश संरक्षण के लिये शासन के निर्देश पर जनपद में ग्रामीण क्षेत्र में 79 और शहरी क्षेत्र के लिये 13 गोशालाओं का निर्माण किया गया है। सरकार की प्राथमिकता में गोवंश संरक्षण होने के बावजूद जिले में इनके प्रति गंभीरता नहीं दिख रही है। इनके संचालन की कमान पंचायतों के जिम्मे होने के बावजूद यहां बीडीओ की तो बात छोड़िये यहां पंचायत सचिव तक नहीं जाते हैं। बीते माह में डीएम ने सभी गोशालाओं का निरीक्षण कराकर इंतजाम दुरुस्त करने के...