पीलीभीत, नवम्बर 10 -- पूरनपुर संवाददाता। गौशाला होने के बावजूद निराश्रित गोवंश पशु दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। पशु किसानों की फसलों को भी चौपट कर रहे हैं। भारतीय बजरंग दल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर गोवंश पशुओं के संरक्षण की व्यवस्था कराने की मांग की है। पंद्रह दिन में व्यवस्था नहीं किए जाने पर संगठन ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। सोमवार को भारतीय बजरंग दल के कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अजीत प्रताप सिंह को सौंपा। इसमें कहा गया कि सरकार निराश्रित गोवंश को लेकर बेहद गंभीर है। इसके लिए मोटा बजट भी खर्च किया जा रहा है। इसके बावजूद तहसील क्षेत्र में गोवंश बड़ी तादाद में सड़कों पर घूम रहे हैं।इससे उनकी हत्या की घटनाएं भी बढ़ गई है। सड़कों पर बैठे निराश्रित गोवंश पशुओं के दुर्घटना का कारण बन...