बदायूं, फरवरी 10 -- क्षेत्र के गांव खुनक में सांड़ के आतंक से परेशान ग्रामीणों की शिकायत पर पशुपालन विभाग की टीम चार सांड़ को पकड़कर उन्हें रफियाबाद गोशाला के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली में लाद कर ले जा रहे थे, लेकिन जब यह ट्रॉली गांव घौसपुर से गुजरी तो वहां के लोगों ने इसे रोककर हंगामा शुरू कर दिया। घौसपुर गांव के लोगों को संदेह हुआ कि गोवंशों को अवैध रूप से ले जाया जा रहा है। देखते ही देखते मौके पर दर्जनों ग्रामीण इकट्ठा हो गए और विरोध करने लगे। इस पर टीम ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस पहुंची साथ ही पशु चिकित्सक डॉ. बृजेश कुमार भी वहां पहुंचे। इसके अलावा पशुपालन विभाग के अधिकारियों , पुलिस और खुनक गांव के प्रधान ने ग्रामीणों को समझाया कि इन सांड को गोशाला में छोड़ा जा रहा है न कि किसी गलत उद्देश्य से ले जाया जा रहा है। समझ...