बुलंदशहर, अगस्त 12 -- जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव अंधियार बझेड़ा में गोवंश ले जा रहे दो ट्रकों को हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने रोक लिया। कार्यकर्ताओ और ग्रामीणों ने मौके पर हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण हंगामा करते रहे जिस पर आसपास के थानों की पुलिस फोर्स वे मौके पर बुलानी पड़ी। पुलिस के मुताबिक गोवंश डिबाई क्षेत्र से औरंगाबाद क्षेत्र स्थित एक गौशाला पहुंचाए जा रहे थे। ट्रक ड्राइवर के पास डिबाई क्षेत्र के एक प्रतिनिधि का पत्र भी था। जिसे उसने हंगामा कर रहे लोगों को दिखाया लेकिन लोग शांत नही हुए और कार्रवाई की मांग पर डटे रहे। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने हिंदूवादी नेता यतेंद्र छोटे गहना समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया। प...