मिर्जापुर, अगस्त 26 -- मिर्जापुर, संवाददाता। डीएम पवन कुमार गंगवार ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में गौ आश्रय स्थलों में अपेक्षित सुधार लाने के लिए मुख्य पुश चिकित्साधिकारी सहित सभी चिकित्साधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गौशालाओं का निरीक्षण करें और ग्राम पंचायत सेक्रेटरी के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाए कि गौशालाओं में गाय/गौवंश को उचित आहार मिले और वे स्वस्थ्य रहें। जिस गौशाला में गौवंश कमजोर पाए जाएगें उससे सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए सम्बन्धित पंचायत सेक्रेटरी और पशु चिकित्साधिकारी पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि पशु चिकित्साधिकारी गौवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए बीमार ...