मऊ, नवम्बर 3 -- मऊ, संवाददाता। थाना सरायलखंसी पुलिस टीम ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर तालासागर के पास से वध के लिए मैजिक में ले जा रहे एक गोवंश के साथ पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम की कार्रवाई से पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को थाना सरायलखंसी पुलिस टीम ने मुखिबर की सूचना पर तालासागर के पास दबिश दिया। इस दौरान पुलिस टीम ने बिना नम्बर के मैजिक वाहन में वध के लिए ले जाए जा रहे गोवंश को बरामद कर लिया। साथ ही साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर की शिनाख्त गोविन्द कुमार निवासी हरपुर थाना सरायलखन्सी के रूप में किया गया। गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ गोवध अधिनियम और धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्त...