आजमगढ़, सितम्बर 11 -- आजमगढ़, संवाददाता। गोवंश मवेशियो में तेजी से लंपी वायरस (लंपी स्किन डिजीज) फैल रहा है। जनपद के करीब 20 प्रतिशत से अधिक मवेशी इस बीमारी से प्रभावित हो गए है। समुचित उपचार न मिलने से मवेशियों की मौत हो जा रही है। इसके प्रभाव से मवेशियों के शरीर पर गांठें बनकर पक जा रही है और मवेशी को तेज बुखार हो जा रहा है। इन दिनों गोवंश मवेशियों में लंपी वायरस तेजी से फैल रहा है। पशुओं में फैलने वाली इस बीमारी से पशुपालक परेशान हैं। पशुपालन विभाग के अनुसार जनपद में 2 लाख 55 हजार 960 गोवंश मवेशी है। लंपी वायरस गाय प्रजाति के पशुओं में फैल रहा है। लंपी वायरस के प्रभाव से पशु को तेज बुखार, आंख-नाक से पानी गिर रहा है। पैरों में सूजन, पूरे शरीर पर कठोर और चपटी गांठ हो जा रही है, जो पक जा रही है। प्रभावित मवेशी को सांस लेने में भी परेशानी ह...