लखीमपुरखीरी, जुलाई 4 -- कस्बा में पुवायां तिराहे पर आवारा गोवंशों को बचाने को लेकर दो बाइकों की टक्कर हो गई जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए इलाज के लिए सी एच सी भर्ती कराया गया जहां से रेफर कर दिया गया है। कस्बा में तिराहे के पास एक बाइक पर दिलावरपुर निवासी साहिल, बिलाल और मंसूर अली सवार होकर आ रहे थे विपरीत दिशा से पिपरिया धनी निवासी सुशील अंत्येष्टि में शामिल होकर वापस जा रहे थे। सामने से छुट्टा गोवंश आ जाने पर बचाने को लेकर बाइक चालकों को नियंत्रण खो गया जिससे आमने-सामने टक्कर हो गई थी। सूचना पर एंबुलेंस से सभी घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया गया। साहिल की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया है। शेष घायलों का इलाज सीएचसी पर किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...