सिद्धार्थ, नवम्बर 23 -- डुमरियागंज। भारतभारी नगर पंचायत के दशरथ नगर वार्ड स्थित कान्हा गोशाला का पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को निरीक्षण किया। जहां पर गोवंश पशुओं के रखरखाव व उनके चार पानी आपूर्ति में कमी मिलने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पशुओं के रखरखाव में की जाने वाली लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान पशुओं को फल व गुड़ का सेवन भी कराया है। चारा रखरखाव,परिसर व पानी वाले टैंक में गंदगी मिलने पर नाराजगी जताते हुए शीघ्र दूर करने के लिए हिदायत दिया है। कहा कि गोवंश पशु की देखरेख व उनकी सेवा करना पुनीत कार्य में शामिल है। चेयरमैन चंद्र प्रकाश चौधरी, दीपेंद्र सिंह, आकाश पाण्डेय , प्रेम पाण्डेय, धर्मेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...