बलिया, अगस्त 14 -- गड़वार, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस ने बुधवार को वैन से छह गोवंश को पकड़ा। थाना प्रभारी राजेश बहादुर सिंह के अनुसार बुधवार को एसआई राम कुमार यादव हमराहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। मुखबिर की सूचना मिली कि एक वैन पर गोवंश लादकर तस्कर त्रिकालपुर गांव के आगे खड़ीचा मार्ग पर खड़े हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया। वैन में छह बछड़े थे। एक मृत बछड़ा भी था। चालक मौके से फरार हो गया। बरामदगी के आधार पर अज्ञात वाहन चालक, फेफना थाना क्षेत्र के सिंहपुर निवासी वाहन स्वामी सत्येन्द्र कुमार खरवार पर संबन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...