पीलीभीत, मई 29 -- पीलीभीत, वरिष्ठ संवाददाता सड़कों पर बेतरतीब ढंग से यहां-वहां दिखने वाले गोवंशों को लेकर डीएम ने संजीदगी जताई है। यही वजह रही कि मिले अचानक निर्देशों के क्रम में एडीएम ऋतु पूनिया और एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने पालिका की टीमों को साथ लेकर छुट्टा जानवरों को पकड़वाया। कुछ छह टीमों का गठन कर छुट्टा पशुओं को पकड़वा कर संरक्षित कराने की कार्रवाई पूरे दिन होती रही। जिस दिन नवागत डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया था उसी दिन उन्हें रास्तें में गोवंश और गंदगी मिली थी। गंदगी को साफ कराने पर तो तुरंत काम शुरू करा दिया गया था पर अब गोवंश को व्यवस्थित कराने को डीएम ने बुधवार को अचानक निर्देश दिए। हरकत में आए अफसरों में एडीएम पूनिया और एसडीएम आशुतोष ने आनन-फानन में सीवीओ और नगर पालिका की टीम को तलब किया। फटाफट अफसरों का कारवां नकट...