बदायूं, दिसम्बर 27 -- बदायूं। गोवंशों को अवैध रूप से पकड़कर दो गाड़ियों में भरकर ले जाने और कुछ सांड के गायब होने की शिकायत सिविल लाइंस कोतवाली में की है। शिकायत में अधिकारियों की लापरवाही, उचित कार्रवाई न होना और गो तस्करी की संभावना को लेकर चिंता जताई गई है। पशुप्रेमी अध्यक्ष पीपल फोर एनिमल्स वीकेंद्र शर्मा ने शिकायत में बताया है कि 23 दिसंबर को कुछ गोवंशों को अवैध रूप से पकड़ा गया और दो गाड़ियों में भरकर ले जाया गया। वीडियो के आधार पर पता चला कि एक गाड़ी में छोटे-बड़े गो वंश और दूसरी गाड़ी में तीन बड़े सांड रखे गए थे। राहगीरों ने इस क्रूर तरीके से भरे गोवंशों को देखा और रोकने का प्रयास किया, लेकिन जिम्मेदार लोग दबंगई करते हुए आगे बढ़ गए। शिकायत में अधिकारियों की लापरवाही, उचित कार्रवाई न होना और गौतस्करी की संभावना पर गंभीर चिंता जताई ...