सुल्तानपुर, अगस्त 11 -- गोसाईगंज,संवाददाता। गोसाईगंज थाने की पुलिस ने गोवंशीय पशुओं को वध के लिए ले जा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने मौके से चार गोवंशीय पशु और एक पिकअप वाहन बरामद किया है। घटना में संलिप्त चार आरोपी फरार चल रहे है। रविवार रात को उपनिरीक्षक गुलाबचंद्र पाल,उपनिरीक्षक सुरेशचंद्र पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में मौजूद थे। रात करीब बारह बजे सूचना मिली कि एक पिकअप में गोवंश पशुओं को लादकर कटने के लिए मगनगंज की तरफ से इटकौली की तरफ ले जाया जा रहा है। जिस पर पुलिस टीम ने जयसिंहपुर-इटकौली मार्ग के ईंट भट्ठे मोड़ पर पिकअप को रुकवाकर तलाशी ली। पिकअप पर दो गाय और दो बछिया लदी हुई थी। पुलिस को देखकर पिकअप सवार चार व्यक्ति मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने पिकअप सवार इटकौली निवासी सेबू पुत्र स्व. नसीर को गिरफ्तार कर लिय...