रुडकी, फरवरी 24 -- गोकशी के बढ़ते मामलों को लेकर अब पुलिस गोवंश तस्करों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। पुलिस अब पूर्व में जेल जा चुके गोवंश तस्करों को चिन्हित कर उन पर गुंडा एक्ट लगाने की तैयारी कर रही है। हर माह क्षेत्र में गोकशी के 10 से अधिक मामले सामने आ रहे है। शहर के लेकर देहात तक पुलिस गोवंश तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। कई बार पुलिस से मुठभेड़ भी हो चुकी है। इसके बावजूद गोकशी के मामलों में कमी नहीं आ रही। अब पुलिस गोकशी करने वाले गोवंश तस्करों पर पूरी तरह से शिकंजा कसने की तैयारी में है। सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि गोवंश तस्करों पर शिकंजा कसने की पुलिस पूरी तैयारी में है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...