बदायूं, दिसम्बर 17 -- सहसवान। ग्रामीणों ने नजदीकी गांव के लोगों द्वारा छोड़े गए बेसहारा पशुओं से फसलों को हो रहे नुकसान का हवाला देते हुए बीडीओ को शिकायती पत्र सौंप कर कार्रवाई कराए जाने की मांग की है। कहा कि गोवंश को छोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जिससे अन्य किसानों का नुकसान न हो और हादसों से बचा जा सके। मंगलवार को ब्लाक क्षेत्र के गांव बक्सर के ग्रामीणों ने बीडीओ सतीश कुमार को शिकायती पत्र सौंपा है। जिसमें लिखा है कि उनके नजदीकी गांव नरसैना के ग्रामीणों ने करीब 70 गोवंशीय पशुओं को उनके क्षेत्र में छोड़ दिया है। इससे उनको रात भर जाग कर फसलों की रखवाली करनी पड़ रही है। साथ ही रात में रखवाली करते समय बेसहारा सांड़ से जान का भी खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने बीडीओ से बेसहारा पशुओं को छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराए जाने और पश...