गिरडीह, अक्टूबर 12 -- गिरिडीह। गोवंश तस्करी एवं प्रतिबंध मांस के कारोबार का खुलासा लगातार हो रहा है। गुरूवार की रात सीआरपीएफ कैंप के पास झिंझरी मोहल्ला में पशु तस्करों द्वारा एक मवेशी को झाड़ियों में बांधकर रखने एवं शुक्रवार की सुबह स्टेशन रोड अंटा बंगला के पास प्रतिबंधित मांस लदा एक टोटो पकड़े जाने की घटना के बाद शनिवर को गोवंश को चुराते तस्करों का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल सीसीटीवी कैमरा के फूटेज में साफ दिख रहा है कि किस प्रकार रात के अंधेरे में तीन तस्कर एक गोवंश को कैसे पकड़कर बांध रहा है और ले जा रहा है। वायरल सीसीटीवी फुटेज मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर का है। दरअसल कुछ दिन पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र शीतलपुर निवासी सुखेदव शर्मा की दो गोवंशीय पशु की चोरी हुई थी। सुखदेव ने काफी खोजबीन की परंतु उनके दोनों गो...