पीलीभीत, अप्रैल 20 -- बिलसंडा। गोशालाओं में पशुओं को हरा चारा, भूसे की पर्याप्त मात्रा, हीट वेव से बचाव समेत कई बिंदुओ पर बीडीओ अमित शुक्ला पशु चिकित्साधिकारी डा. जगदेव सिंह ने प्रधान व सचिवों संग बैठक कर जरूरी निर्देश दिए। बीडीओ ने कहा, पशुओं को हर रोज हरा चारा जरूर मिलना चाहिए इसमें कोई लापरवाही स्वीकार नहीं होगी। न ही कोई जिम्मेदारी से बच सकता है। इसके अलावा गोशालाओं में भूसे की गुणवत्ता व पर्याप्त स्टाक के निर्देश दिए। गर्मी के मौसम में पशुओं को हीट वेव से बचाने के प्रबंध करने, पीने के लिए शुद्ध पानी, गोशालाओं में छांव के लिये पाकड़ लगाने, मृत पशुओं के उचित निस्तारण, साफ सफाई को लेकर बीडीओ ने गांव वार समीक्षा की। प्रधान व मौजूद सचिवों से कहा, हरे चारे के लिए गोशालाओं की भूमि पर चारा बोयें। गोशालाओं में स्टाक गोबर के निस्तारण के निर्देश...