कन्नौज, नवम्बर 12 -- कन्नौज। मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक बुलाई। बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार सहित सभी खंड विकास अधिकारी और उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जिले के अस्थायी व स्थायी 159 गोवंश आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। अब तक 25 आश्रय स्थलों में गोवंश को ठंड से बचाने के समुचित उपाय पूरे कर लिए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि शेष सभी स्थलों पर दो दिनों के भीतर ठंड से बचाव के सभी प्रबंध पूरे कर लिए जाएं। इसके साथ ही उन्होंने सभी आश्रय स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और उन्हें इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर कन्नौज से जोड़ने के निर्देश दिए, ताकि जिला स्तर से निगरानी की जा सके। मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी कहा कि अध...